भाटापारा में उठाईगिरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग के निशाने पर लग्जरी कारे रहती हैं।
भाटापारा(देवेंद्र शर्मा)। शहर में तेजी से बढ़ रही चाकूबाजी और लूट की वारदात को नियंत्रण में लाने पुलिस ने उसकी वजह जानी। चाकूबाजी के पीछे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का सेवन करने वाले हथियार से लैस होकर ज्यादातर शामिल होते हैं। ऐसे में पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की।
भाटापारा में देर रात नाका नंबर एक के पास अपराधियों के निशाने पर लग्जरी कार थी । जिनके द्वारा कार का शीशा तोड़कर चाकू की नोक में लूटपाट की कोशिश की गई। भाटापारा एसडीओपी आशीष अरोरा के निर्देशन में लगातार स्थाई वारंटियों के सर्चिंग दौरान कार का कांच फोड़कर गैंग द्वारा लूटपाट करने की सूचना पर नाकेबंदी कर अपराधियों को धर दबोचा गया। कार का कांच फोड़ने के लिए गैंग चाकू,केमिकल का इस्तेमाल करते है। उठाईगिरी की वारदात में कार को निशाना बनाया गया।
भाटापारा पुलिस ने दो आरोपियों कल पकड़ कार्यवाही की अन्य आरोपियों की पता तालाशी तेजी से कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।