ICC CWC 2023 AUS vs SL : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को लगातार दो मैच में हार का सामना कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत लिया है. यह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत है. वहीं श्रीलंका को लगातार तीसरी हार मिली, इस टीम ने भी अभी तक इस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीता है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट और 88 गेंद रहते हुए मैच जीत लिया. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच एडम ज़म्पा रहे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. पथुम निसंका और कुसल परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई. पथुम निसंका 67 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कुसल परेरा 82 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका टीम 43.3 ओवर में ऑल आउट होकर 209 रन बनाई. श्रीलंका ने कुसल परेरा और पथुम निसंका के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए. टीम के लिए कुसल परेरा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, मिचेल स्टार्क ने दो विकेट झटके.ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जोश इंगलिश ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली. मार्शन लाबुशेन ने 40 रन बनाए और इंगलिश के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे. डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ अपना खाता नहीं खोल पाए एलबीडबल्यू आउट हो गए.ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुडश्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका