मुंगेली/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 22 मई को जिले के 22 केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार केंद्राध्यक्षों, नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं समन्वयक अधिकारियों को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने प्रशिक्षण में परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समयानुसार पूर्ण करने और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में परीक्षा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मौजूद रहे।