Bank Holidays in March 2024: फरवरी का आखिरी हफ्ता चल रहा है और मार्च शुरू होने वाला है. मार्च में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको अभी से छुट्टियों का कैलेंडर देखकर प्लानिंग कर लेनी चाहिए. अगले महीने यानी मार्च में देशभर में कम से कम 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने में शिवारात्रि के साथ ही होली का भी त्योहार है. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. हर रविवार को भी बैंकों का अवकाश रहता है. बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी किया जाता है. आइए जानते हैं मार्च के महीने की छुट्टियों के बारे में- 1 मार्च: चपचार कुट (मिजोरम)> 3 मार्च: रविवार के कारण अवकाश> 8 मार्च: महाशिवरात्रि (त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर)> 9 मार्च: महीने का दूसरा शनिवार> 10 मार्च: रविवार के कारण अवकाश> 17 मार्च: रविवार के कारण अवकाश> 22 मार्च: बिहार दिवस (बिहार)> 23 मार्च: महीने का चौथा शनिवार> 24 मार्च: रविवार के कारण अवकाश> 25 मार्च: होली (कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर)> 26 मार्च: याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर, बिहार)> 27 मार्च: होली (बिहार)> 29 मार्च: गुड फ्राइडे (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)> 31 मार्च: रविवार के कारण अवकाश




