बिलासपुर।आज हरिहर उद्यान परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड, बिलासपुर में हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति के सदस्यों ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बसंत महोत्सव आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यआतिथि प्रो एडीएन बाजपेई कुलपति अटल विश्वविद्यालय, आचार्य डॉक्टर दिनेश महाराज संस्थापक पीतांबरा पीठ बिलासपुर, अनिल टाह समाजसेवी, विशिष्ठ अतिथियों में डॉ एन के चौरे डीन कृषि महाविद्यालय, सुनील झा संरक्षक हरिहर ,विंकु भाटिया ,डॉ आनंद वर्मा ,सतीश पांडे रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना एवं श्री रामचंद्र की आरती की गई। अतिथियों का पुष्पवर्षा,साल, श्रीफल से स्वागत किया गया। छोटे बच्चों तान्या साहू,अरुही,आयुषी,मीठी के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत की गई। आचार्य दिनेश महाराज प्रोफेसर इंडियन वाजपेई सिंह अतिथियों ने बसंत उत्सव की हमारे जीवन में महत्व पर्यावरण प्रकृति में उनकी सहभागिता पर प्रकाश डालें।
उद्बोधन पश्चात हरिहर महिला विंग की सदस्य कल्पना गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया। बसंत उत्सव कार्यक्रम में विशेष सहयोगी जोड़े संयोजक भुवन संतोषी वर्मा,सुनील पूर्णिमा झा,हितेश प्रीति चौहान,गणेश मोना बोडके, सुमन सुशांत द्विवेदी , कल्पना राजेंद्र गुप्ता, काजल योगेश गुप्ता को आचार्य व बाजपेई जीने श्रीफल व मोमेंटों से सम्मान किया। साथ ही नृत्य करने वाली बच्चियों व ग्रुप टेन हरिहर महिला विंग को हरिहर बसंत उत्सव सम्मान से सम्मानित किया गया ।
पर्यावरण योद्धा दुजराम भेड़पाल की टीम को हरिहर छत्तीसगढ़ महतारी हरिहर सम्मान दिया गया। उपरांत वनभोज एवं गीत संगीत हुआ।
मंच संचालन राजू अग्रवाल भुवन वर्मा डॉक्टर शंकर यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में संजय वर्मा ,सीमा पंकज कुम्भज,श्रीराम यादव,मोहित श्रीवास, एस पी रजक कमल जैन ,प्रमोद साहू,संतोष चंद्रा, राजेश अग्रवाल महिला विंग से ममता गुप्ता,किरण तारा साहू, सुषमा नायक ,नीलिमा अग्रवाल अन्नपूर्णा यादव अहिल्या खत्री सुमन रेड्डी सहित बड़ी संख्या में हरिहर से जुड़े हुए सदस्यों की उपस्थिति रही।