बिलासपुर/जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “खेलो इंडिया” जैसी योजनाओं को साकार करते हुए, भारत सरकार के खेल विभाग द्वारा दिनांक 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में “अस्मिता – खेलो इंडिया” के तत्वावधान में सब-जूनियर नेशनल पेनकैक सिलाट चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया गया।






इस प्रतियोगिता में बस्तर की प्रतिभाशाली बेटी यशस्वी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया और साथ ही उन्हें केस अवार्ड के तहत 8000 रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया।

यशस्वी के पिता जी स्वर्गीय संतोष सिंह छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में वरिष्ठ पत्रकार थे,मम्मी कविता धुर्वे जो कि जगदपुर जिले में टीआई है।
“खेलो इंडिया – बढ़े बेटियाँ, बढ़े देश!”
यशस्वी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर amrittimes.com परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं…