शिक्षक सम्मान की सूचना/आमंत्रण कार्यक्रम के 10 मिनिट पहले कर की औपचारिकता




मुंगेली। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और शिकायतों का सिलसिला तो आए दिन सुना ही जाता है मगर जब एक शिक्षक अपने कार्यकाल के उपलब्धि का सम्मान हासिल कर रहा हो ऐसे समारोह को भी मुंगेली जिले के डीईओ महज खानापूर्ति में करते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन इन सबके बावजूद इन गतिविधियों के सामने कोई ठोस कार्यवाही की बजाए सरेंडर नजर आ रहा है।

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज अभी 12.15 में जनदर्शन सभाकक्ष, मुगेली आयोजित है। जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम के 12 मिनिट पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना भेजी जाती है। अब 10 मिनिट पहले किसी बड़े सम्मान समारोह की सूचना भेजे जाने का क्या औचित्य? स्वयं मुख्यमंत्री के विभाग के कार्यक्रम के लिए मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी कितने गंभीर है यह सोंचने वाली बात है।
जिला प्रशासन को डीईओ द्वारा किए गए महज कार्यक्रम के खानापूर्ति को गंभीरता से लेकर कोई कार्यवाही की जानी चाहिये ताकि मुख्यमंत्री के नाम जुड़े होने से संबंधित कार्यक्रम का सम्मान रहे।