Home Uncategorized 20 जिलों में औसत से कम वर्षा: अबतक 214 मिलीमीटर बारिश हुई;...

20 जिलों में औसत से कम वर्षा: अबतक 214 मिलीमीटर बारिश हुई; 1 जून से 9 जुलाई तक 260 मिमी बरसात होनी चाहिए थी

52
0

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है जबकि 20 जिलों में औसत से कम बरसात हुई है। 9 जुलाई तक प्रदेश में 214.4 मिलीमीटर यानी 8.44 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जो औसत से 28% कम है। 1 जून से अब तक 260.8 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।

प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 314.8 मिलीमीटर हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश सरगुजा में 103.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार को रायपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। जिसके कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

रायपुर में आज ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में बुधवार को दिनभर पानी गिरने के आसार कम हैं। हालांकि हल्के बादल रहेंगे। शाम को या रात में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दिन का तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस वजह से दिन में उमस बेचैन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here