Sports Desk. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (England test captain Ben Stokes) ने अपने बाएं पैर की सफल सर्जरी कराई है. अब वह अगले वर्ष जनवरी में भारत (England tour of India 2024) में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहने की कवायद में जुट गए हैं. सर्जरी के सफल होने की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. 32 वर्षीय इंग्लिश टेस्ट कप्तान को पूरी तरह से ठीक होने में 6-7 सप्ताह का समय लग सकता है. रिपोर्ट की माने तो वह भारत दौरे तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. इंग्लैंड का भारत दौरा 25 जनवरी से 11 मार्च 2024 तक चलेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023-25) के अगले चक्र का हिस्सा है.
बता दें कि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए स्टोक्स को कड़ी मेहनत करनी होगी. स्टोक्स इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के खिलाफ पहले तीन एशेज टेस्ट (Ashes Test) में गेंदबाजी नहीं कर सके थे और फिर क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भी बतौर बल्लेबाज ही खेले थे. उन्होंने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि वह विश्व कप के बाद ऑपरेशन कराएंगे. बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज के बाएं घुटने में क्रोनिक टेंडोनाइटिस की समस्या थी. इसके कारण उनका गेंदबाजी काफी प्रभावित हो रहा था. इस समस्या के कारण ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
स्टोक्स ने लंदन के क्रोमवेल हॉस्पिटल (Cromwell Hospital, London) के बाहर बैसाखियों के सहारे खड़े अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि भीतर और बाहर. अंडर द (नाइफ इमोजी) डन. रिहैब शुरू. हैदराबाद में 25 जनवरी को शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पूर्व इंग्लिश टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो सप्ताह अभ्यास शिविर (Practice Camp) में हिस्सा लेगी. ज्ञात हो कि स्टोक्स ने कार्यभार और फिटनेस का ध्यान रखने के लिए आईपीएल 2024 नहीं खेलने का फैसला किया है. वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन चोट के कारण सिर्फ दो ही मैच खेल सके.