16 सितंबर से लगातार10 दिनों तक हुआ भजन व विविध आयोजन
मुंगेली। बाबा रामदेव का जन्मोत्सव (भादवी बीज) मुंगेली के रामदेव मंदिर में भादवा सुदी दूज चंद्रदर्शन 16 सितंबर से आज 25 सितंबर तक मनाया गया। लगातार 10 दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिदिन सुबह बाबा की चरण पादुका का अभिषेक और रात 8.30 से 11.30 बजे भजन संध्या हुआ। पहले दिन 16 सितंबर को बाबा के जन्म प्रसंग पर शाम 6.30 बजे ध्वजारोहण व महाआरती, 17 सितंबर को बधाई गीत, सहित स्थानीय बाबा भक्त मंड़ल द्वारा प्रस्तुति दी गई।
आज 25 सितंबर बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में सोमवार को आयोजित भजन संध्या में रुचिता तिवारी व कलाकारों ने भक्ति संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। प्रारम्भ में समिति द्वारा रामदेव मंदिर के लिए समय समय दिए अपने योगदान के लिए वरिष्ठ जनों का स्वागत किया। उसके बाद भजन गायिका रुचिता तिवारी व अमन सोनी सहित पूरी टीम ने बाबा रामदेव की स्तुति में प्रसिद्ध भजन म्हने गोड़लियो मंगवा दे म्हारी मां म्हने… की प्रस्तुति दी और इसके साथ भक्त मंडल की महिला पुरुषों ने बाबा के भजन में नृत्य प्रस्तुत पूरे भजन के दौरान करते रहे। जय-जयकारा, जय जयकारा…प्रस्तुति के साथ महाकाल, महादेव का भजन प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी ने काफी सराहा गया। पूरे संगीत कार्यक्रम के दौरान भक्ति भजनों की एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियों के चलते परिवेश धर्ममय हो गया तथा भक्ति भाव से सराबोर होकर बीच-बीच में कई बार श्रद्धालु नृत्य करते रहे
इस दस दिवसीय पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन बाबा रामदेव उत्सव समिति मुंगेली द्वारा किया गया।