राजस्थान पहुंची ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल गांधी का BJP पर निशाना, बोले- ये सावरकर की नहीं, गांधी की पार्टी है

मध्य प्रदेश में 12 दिनों में 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा राजस्थान के झालावाड़ प्रवेश कर गई। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की एमपी इकाई के प्रमुख कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल रहे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम राजस्थान पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में 12 दिनों में 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा राजस्थान के झालावाड़ प्रवेश कर गई। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की एमपी इकाई के प्रमुख कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल रहे
यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा। महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है। ये सही नहीं है। हम मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ चले, अब उन्हें छोड़कर हमें दुख हो रहा है। लेकिन राजस्थान आकर खुशी है। यात्रा में लंबे मेसेजआते हैं। यात्रा को 7 बजे शुरू होना चाहिए, मुझे मेसेज आया। मैं कहता हूं कि थोड़ी कठिनाई होनी चाहिए,हम 6 बजे चलेंगे। हम 25-26 किलोमीटर चलेंगे. ये सावरकर की पार्टी नहीं है, ये गांधी की पार्टी है। हमें तप करना आता है, हम तकलीफ सहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *