मुंगेली। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर विधायक पुन्नूलाल मोहले के मुख्यातिथ्य में धान बोनस वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।
पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर नगर एवं क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। सर्व प्रथम प्रातः 8 बजे परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड स्थित गांधी पुतला व स्वर्ण जयंती स्तम्भ आदि में नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह के संयोजन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा 12 बजे वीर शहीद धनजंय सिंह राजपूत आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में विधायक पुन्नूलाल मोहले के मुख्यातिथ्य में सुशासन दिवस के अवसर पर वर्ष 2014-15 व 2015-16 के धान बोनस का वितरण समारोह आयोजित है जिसमें हितग्राही किसानों को बोनस वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 5 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में नगर पालिका द्वारा अटल संध्या कार्यक्रम का आयोजन विधायक पुन्नूलाल मोहले के मुख्यातिथ्य में किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण,नागरिक गण तथा जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
