भिलाई: सर्कुलर मार्केट में मानव बम बन पहुंचा युवक-मची अफरा तफरी

ज्वेलरी शाॅप मे डेढ़ घंटे जमकर हंगामा, छावनी पुलिस दोनों पक्षों को ले आई थाना

भिलाई नगर। पावर हाऊस के सर्कुलर मार्केट में एक युवक मानव बम बन कर दुकान में घुस गया। उसने गैस सिलेंडर में वायरिंग की और ज्वेलरी दुकान में अपने साथ लेकर प्रवेश कर गया, उसके हाथ में सिरिंज भी थी। यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है लेकिन उसकी ऐसी हरकत से ज्वेलरी शाॅप सहित मार्केट में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। सूचना पर छावनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को जैसे तैसे समझा कर थाने ले आई। पूरी घटना ज्वेलरी शाॅप के सीसीटीवी में कैद हुई है जिसका फुटेज लेकर पुलिस जांच कर रही है।


कल रात सर्कुलर मार्केट स्थित ज्वेलरी शाॅप में सिलेंडर में वायरिंग कर पहुंचे इस युवक को देखते ही मार्केट में अफरा तफरी मच गई। आस पास के सभी व्यापारी युवक के पास पहुंच उसे मनाने की कोशिश करते देखे गए। जैसे तैसे लोगों को हटा युवक को पकड़ लिया गया और सिलेंडर से उसे अलग कर पुलिस को खबर दी गई। दरअसल यह पूरा मामला दुकान की खरीदी बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक के माता पिता ने दुकान बेची जिस पर पूरी बिक्री रकम न दिए जाने से युवक ने खुद को परेशान बताते हुए मानव बम बनने को अपनी मजबूरी बताया है जबकि दुकानदार का कहना है कि वह पूरी रकम दे चुका है। विक्षिप्त युवक ने पुलिस को बताया कि रूपये न देने से वह और उसका परिवार काफी परेशान हैं। उसने धमकी दी है कि बकाया रूपये मिले तो वह फिर से ऐसी घटना करेगा और दुकानदार को मार देगा। युवक के हाथ में चोट भी आई है, उसने पुलिस को बताया कि उसे कैंसर हो गया है तथा दुकान खरीदने के बाद रूपये न दिए जाने से वह और उसका परिवार बुरी तरह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। यह सब बताते हुए युवक जोर जोर से रोने भी लगा। छावनी पुलिस ने दुकानदार से भी पूछताछ की है, उसने पुलिस को बताया कि वह सौदे की पूरी रकम दे चुका है तथा यह पूरा मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। मानव बम बन मार्केट पहुंचा युवक इस सौदे के लेन देन का पूरा हिसाब भी पुलिस को बता चुका है। फिलहाल छावनी पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम में कल रात मार्केट में डेढ़ घंटे जमकर हंगामा हुआ और युवक के पकड़े जाने पर व्यवसायियों ने राहत की सांस ली।

बिना मुलाहिजा वापस किया रवाना

खास बात ये है कि पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से आवेदन लेकर बिना मुलाइजा किया उन्हें लौटा दिया, जबकि युवक को पिटाई के बाद गंभीर चोट आई थी। वहीं दुकानदार के हाथ पर भी सिरिंज से वार हुआ था। फिलहाल पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *