बिलासपुर– रविवार को बिलासपुर जिले में कोरोना बम फूटा है। जहा 301 नए संक्रमितों के बीच 3 नए ओमिक्रोन (B.1.1.5) मरीजों के पहचान से हड़कम्प मच गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नए वेरिएंट ओमिक्रोन (B.1.1.5) के चपेट में विनोबा नगर के 2 वर्षीय बालक,गीतांजलि सिटी फेस 2 में रहने वाले 44 वर्षीय मरीज सहित डॉक्टर कॉलोनी में 37 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है। गीतांजलि सिटी निवासी संक्रमित ने 20 दिसंबर को कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर सैंपल दिया था। 21 को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
वे होम आइसोलेशन में रहे और पूरी तरह ठीक हो गए। रविवार को उनकी ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही महिला को 27 दिसंबर को कोरोना जाच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट 28 को पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है। की तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अब तो वे ठीक होकर घर पर हैं। इधर जिले में कोरोना के मामले में भी लागतार बढ़ोत्तरी जारी है। इस बीच रहत की बात यह हैं कि रविवार को कोरोना से किसी की मौत नही हुई।