बिलासपुर : मुंगेली जिला के सरगांव के देशी व अंग्रेजी शराब दुकान में रात में कुछ हथियारबंद डकैतों ने गार्ड को बंधक बनाकर दोनों ही मध्य दुकानों से लगभग नौ लाख पचास हजार रुपए नगद और 2 क्विंटल वजनी लॉकर अपने साथ लेकर गए इसके अलावा दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं।और नोट गिनने की दोनों दुकान के मशीनों को बाहर तोड़फोड़ करके फेंक दिया गया है इस प्रकार मुंगेली जिले में देर रात डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।
3 दिन पहले हुए मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम दर्रीघाट में हुए डकैती कांड का खुलासा अभी तक बिलासपुर पुलिस नहीं कर पाई है। उसके बावजूद क्षेत्र में इन दिनों लूट और डकैती जैसे वारदातों का बढ़ते क्रम पर है। जिसके कारण क्षेत्र में पुलिस विभाग के ऊपर ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रही है। एक ओर जहां पुलिस विभाग छोटे-छोटे सूरागो को को लेकर जहां डकैतों को पकड़ने की रणनीति तैयार कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस को चुनौतीपूर्ण करते हुए नए-नए लूट और चोरी जैसे वारदातें पुलिस विभाग को चैलेंज करती दिखाई दे रही है।
अब आगे पुलिस विभाग की ओर से क्या जानकारी और क्या करवाई होती है यह विचारणीय है। ग्रामीणों को उचित कार्यवाही की उम्मीद है।