रायपुर/ स्वास्थ्य विभाग ने खरीदी को लेकर बड़ा फैसला किया है। विभाग के लिए खरीदे जाने वाले उपकरणों, रीएजेंट जैसी चीजों की खरीदी अब जेम पोर्टल से की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सीजीएमएससी संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की संचालक पद्मिनी भोई साहू ने संचालक मंडल के सामने कार्यवाही विवरण और लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान सभी कार्यों की वस्तुस्थिति, नए कार्यों कि जानकारी, जेम्स पोर्टल से उपकरणों, कंज्यूमेबल तथा दवाइयों की खरीदी सम्बन्धी चर्चा हुई और निर्णय लिए गए। बैठक कंज्यूमेबल के क्रय हेतु सीजीएमएससी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11 जुलाई के क्रियान्वन हेतु जो कंज्यूमेबल सामग्रियां जैम पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध है, उनको जैम पर क्रय करने एवं उनका निगम में वर्तमान प्रचलित दर अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय तथा जो कंज्यूमेबल सामग्रियां जैम पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध नहीं है, उनकी निविदा जारी कर दर-अनुबंध कर क्रय करने का निर्णय लिया गया।
इसी तरह से रीएजेंट के क्रय हेतु सीजीएमएससी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11 जूलाई के क्रियान्वन हेतु जो रीएजेंट जैम पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध है, उनको जैम पर क्रय करने एवं उनका निगम में वर्तमान प्रचलित दर अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।