बड़ी मुठभेड़ : दस पर था चालीस लाख का इनाम मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त

जगदलपुर/कोंटा। कोंटा ब्लॉक के भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदर इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता के बाद सभी 10 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। दक्षिण बस्तर डिविजन मिलिट्री इंचार्ज मड़कम मासा सहित 2 डीव्हीसीएम, 3 एसीएम, 4 पीएलजीए के नक्सली सहित 10 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे। भंडारपदर मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम घोषित है। नक्सलियों के शवों के साथ सुरक्षा बलों ने कुल 11 हथियार बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल व आसपास के एरिया में सर्चिग करने पर 3 महिला सहित 10 माओवादियों के शव व 1 एके-47, 1 इंसास राइफल, 1 एसएलआर राइफल, 1 नग 9 एमएम पिस्टल 1 सिंगल शॉट राइफल, 6 मजल लोडिंग राइफल व भारी मात्रा में सामग्री बरामद किया गया है।

 मारे गए नक्सलियों में मड़कम दूधी मासा निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई प्लस इंचार्ज प्लाटून नं. 4 व 8 प्रभारी डीव्हीसीएम इनाम 8 लाख, लखमा माड़वी निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर डिविजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर डीव्हीसीएम ईनाम 8 लाख, करतम कोसा निवासी रेगडगट्टा थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 8 का कमांडर पीपीसीएम (एसीएम) इनाम 5 लाख, दुरों कोसी उर्फ रितिका पिता रूषा निवासी पालामड़गू थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा, कोन्टा एलओएस कमाण्डर एसीएम इनाम 5 लाख, मुचाकी देवा निवासी दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा, एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ एसीएम ईनाम 5 लाख, दुधी हुंगी पति दुधी भासा निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 4 सदस्या इनाम 2 लाख, मड़कम जीतू निवासी दंतेशपुरम थाना भेज्जी जिला सुकमा प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख, कुमारी मड़कम कोसी निवासी गंगराजपाड़ थाना कोंटा जिला सुकमा प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख, कवासी केसा निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य दुधी मासा का गार्ड ईनाम 2 लाख, कुंजाम वामा निवासी चिंतागुफा मिलिशिया टीम कमांडर थाना भेज्जी ईनाम 1 लाख शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *