IPS Transfer In MP: राज्य शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं.हटाए गए आईपीएस में बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी शामिल हैं. बता दें बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. उन्हें सेनानी 8 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है.इन अफसरों के हुए हैं तबादलेउज्जैन एसपी सचिन शर्मा को म.प्र. भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है. वहीं दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन का एसपी बनाया गया है. नीमच के एसपी अमित तोलानी को सेनानी, 24वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जावरा रतलाम में भेजा गया है. अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया है.चंद्रशेखर सोलिंकी को इंदौर रेंज में IG बनाया गया. अरविंद कुमार, आर.आर एस परिहार, विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना को भोपाल PHQ में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. मिथिलेश शुक्ला को IG ग्वालियर रेंज में जिम्मेदारी दी गई. अनुराग शर्मा को नगरीय पुलिस सेवा से PHQ में IG बनाया गया है. सिद्धार्थ चौधरी सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा में पदस्थ किए गए हैं. ट्रांसफर का आदेशलोकसभा के लिए आचार संहिता लगने से पहले बदलाव




