बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायरिया और मलेरिया रोजाना कहर बरपा रहा है। जिले में डायरिया के 34 एक्टिव केस और डायरिया के 548 केस हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायरिया और मलेरिया रोजाना कहर बरपा रहा है। जिले में डायरिया के 34 एक्टिव केस और डायरिया के 548 केस हैं। मलेरिया से 4 की मौत हो चुकी है। वहीं डायरिया से एक की जान गई है। कुल 582 मरीज हैं, जिसमें से अब तक 5 लोगों ने दम तोड़ा मिली जानकारी के मुताबिक कोटा मलेरिया का हॉट स्पॉट है। यहां 34 मरीज हैं, जिसमें 4 की मौत हुई है। कोटा में डायरिया के 70, बिल्हा में डायरिया के 20, मस्तूरी में डायरिया के 30, सकरी में डयारिया के 150, रतनपुर में डायरिया के 208 और बिलासपुर शहर में डायरिया के 70 केस हैं।
चार दिन के भीतर चार मौत हो चुकी
मलेरिया से कोटा ब्लॉक में चार दिन के भीतर चार मौत हो चुकी है। अभी तक 34 मलेरिया मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को सात नए मरीजों की पहचान की गई है। मौजूदा स्थिति में सिम्स में 10 मरीज के साथ कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी 10 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।
इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कर किया जा रहा
शनिवार को कोटा के ग्राम केंदा में एक, कुपाबांधा में एक, करवा में दो, जूनापारा में एक और झरिया में दो नए मरीज मिले हैं। इन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कर किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक के दर्जनभर से ज्यादा गांवों में मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं।