रेत माफियाओं का आतंक से परेशान मस्तूरी क्षेत्र, मजदूरों का जान जोखिम में डालकर किया जा रहा है अवैध रेत उत्खनन-video

    212
    0

    बिलासपुर/मस्तूरी। मस्तूरी क्षेत्र के अरपा नदी में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार बड़ी जोरों से चल रही है। जहां पर मजदूरों का जान जोखिम में डालकर बेधड़क ट्रैक्टरों से रेती निकालकर डंप किया जाए। खनिज विभाग के जवाबदार अधिकारी इस कदर गहरी नींद में सोए हैं कि सूचना होने के बावजूद कोई प्रकार के करवाही करने से वंचित हो रहे। ताजा मामला सामने आया है मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत विद्याडिह का, जहां ट्रैक्टर के ईंजन के सामने दो तीन मजदूरों को खड़ा करा कर उसे तेज रफ्तार के साथ अंधाधुन अवैध रेत का उत्खनन कर निकाला जा रहा है। थोड़ी सी लापरवाही के चलते मजदूरों की जान भी जा सकती है।

    जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत विद्याडीह के अरपा नदी से बिना रालटी के रेत उत्खनन किया जा रहा है जिससे राजस्व की बहुत बड़ी हानि हो रही है। खनिज विभाग और राजस्व विभाग के जवाबदार लोग गहरी नींद में सोए हैं इसके वजह से यहां रेत उत्खनन का कारोबार बड़ी जोरों से चल रही है। वहीं इस मामले में खनिज विभाग के जवाबदार अधिकारियों से जानकारी लिया गया तो जानकारी नहीं होने का बात कह रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here