बिलासपुर महापौर चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पदमजा विधानी की जाति याचिका पर हाईकोर्ट में फिर सुनवाई..

बिलासपुर में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी एल पदमजा विधानी की जाति को लेकर दायर याचिका फिर से हाईकोर्ट में लग गई है। इससे पहले हाईकोर्ट ने एक दस्तावेज की कमी के चलते लिबर्टी दी थी, लेकिन अब इस मामले में नए तर्कों और सवालों के साथ याचिका फिर दाखिल हो गई है।

मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि सुनवाई चुनाव के ठीक एक दिन पहले होनी है, जिससे चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। भाजपा ने पूजा विधानी को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन एल पदमजा विधानी ने भरा, जिससे विवाद और गहरा गया।

बसपा की ओर से इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) ने इसे खारिज कर दिया और आवश्यक दस्तावेज नहीं मांगे। अब यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, जिससे राजनीति और कानूनी दांव-पेंच तेज हो गए हैं। इस सुनवाई के नतीजे का असर चुनावी समीकरणों पर भी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *