रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर आज चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़कर भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जा रहा. भाजपा पहले चरण में 20 सीटों पर जीत का दावा कर रही. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा, सबसे ज्यादा वोट से राजनांदगांव में बीजेपी जीत रही. सर्वे भाजपा के चुनाव को उत्साहजनक बता रहे. अनुमान लगा रहे कि 15 से 18 सीट पर बीजेपी आ रही. परिवर्तन का जबरदस्त लहर है.रमन सिंह ने कहा, आज पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. 20 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. जनता के मन में भूपेश सरकार के प्रति आक्रोश है. राजनांदगांव में इस आक्रोश को प्रकट होते भी देखा. भांचा आया था उसकी भी विदाई हो गई. महादेव एप का प्रभाव भी आज देखा. जेबों में पैसा ठूसा जा रहा है. राजनांदगांव के इतिहास का सबसे बड़ी पराजय होने का रिकॉर्ड बनेगा. रात 12 बजे तक एक्जैक्ट फिगर पता चल जाएगा.पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, भाजपा का सर्वे बताता है चुनाव अभियान उत्साहजनक है और अनुमान लगा रहे हैं कि भाजपा 15 से 18 सीट जीतने की स्थिति में है. अंडर करेंट भी इस बार जबरदस्त है. कांग्रेस के तीन मंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष सीट बचाने में असफल हो रहे हैं. शराब, कोयला और psc घोटाले का असर क्या होता है यह बताता है. लोगों ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया है. कृषि के क्षेत्र में धान के समर्थन मूल्य को लेकर अपनी अपनी बात दोनों पार्टियों ने रखी. 3100 रुपए क्विंटल में धान हम खरीदेंगे, किसानों के हित में बड़ा कदम है. 25 दिसंबर तक इसे दे देंगे हमारे सरकार गठन के बाद. दो साल के बोनस देने का मामला जो कांग्रेस ने किया उसे भी भाजपा बकाया बोनस दे रही है.उन्होंने कहा, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में 12 हजार रुपए देने की घोषणा हुई है उसका अच्छा इंपैक्ट पड़ा है. यूपीएससी पैटर्न में भी एग्जाम देने के लिए आगे बढ़ाएंगे. शुभम सोनी मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रमाण क्या है? क्या मुख्यमंत्री चाहते हैं उन्हें नोटों की गड्डी तक पकड़ाए? मुख्यमंत्री सट्टा और जुआ में भी पैसा लेने की बात कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री जी ने साफ शब्दों में कह दिया 30 टका भूपेश कका, हमारी स्पष्ट बहुमत से सरकार बन रही है. ED ने जो भाजपा नेता की गाड़ी पर पैसे रख के फोटो खींचे उस पर डॉ. रमन ने स्पष्टीकरण दे दिया है. गाड़ी उसने पहले ही बेच दिया था.