भाजपा ने निकाय चुनाव की मजबूत तैयारी की है। भाजपा ने अपने सभी 10 निगमों को जीताने का जिम्मा मंत्रियों को दिया है। वहीं संगठन प्रभारी और संयोजक व सह संयोजक की भी नियुक्ति की गयी है। रायपुर में जहां रामविचार नेताम को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
तो वहीं बिलासपुर में अरुण साव, दुर्ग में विजय शर्मा, कोरबा में लखनलाल देवांगन, अंबिकापुर में लक्ष्मी राजवाड़े, चिरमिरी श्यामबिहारी जायसवाल, धमतरी टंकराम वर्मा, राजनांदगांव दयालदास बघेल, जगदलपुर केदार कश्यप और रायगढ़ में ओपी चौधरी को जिम्मेदारी दी गयी है।