पंजाब। शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। किसानों की पहचान 63 साल के ज्ञान सिंह के रुप में हुई है। वह पंजाब में गुरदासपुर के रहने वाले थे।रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञान सिंह नाम ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें फिर वहां से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया




