कानपुर : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर छापा मारा है। ईडी टीम ने उनके आवास पर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया। ईडी लखनऊ जोन के अधिकारियों ने सुबह- सुबह इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर ईडी की टीम पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।




