रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोप में घिरे आईएएस समीर बिश्नोई को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। थोड़ी देर पहले ही सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये गए आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया गया है। इसके मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था। इस बीच सिविल लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया था।
बता दें ED ने 27 अक्टूबर को समीर बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। ED ने IAS समीर विश्नोई को 13 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान रायपुर कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी जिसके बाद कोर्ट ने सात दिन ही मंजूर किया था।
ED ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ED ने 6.5 करोड़ का बताया था।