रायपुर। राजधानी में एक खड़ी कार में भीषण आग लग गई है, बताया जा रहा है कि राजभवन के सामने एक सरकारी वाहन में अचानक आग लगी है. आगजनी की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया है. कार में आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चला है. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची है.




मिली जानकारी के अनुसार, राजभवन के मुख्य गेट से थोड़ी दूर पर खड़ी सरकारी वाहन क्रमांक CG 02 7758 में अचानक आग लग गई. इस घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ब्रिगेड को टीम आग पर काबू पा लिया है. इस आगजनी में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.