बीजापुर : यह खबर बहुत दुखद है। माओवादियों की हिंसा ने फिर से अपनी बेहद निर्मम और असामाजिक पहल को दिखाया है। माओवादियों ने एक शख्स की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी। इस बारें में जानकारी देते हुए एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मामला कुटरू थाना क्षेत्र का हैं। कुटरू क्षेत्र के पेटा गांव के रहने वाले एक शख्स की लाश पाता कुटरु के पास सड़क पर बरामद गई हैं।




