दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को ढेर कर दिया है। वहीं नारायणपुर में पुलिस की टीम ने अबूझमाड़ के बेड़मामेटा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी(DRG), बस्तर फाइटर (BFR) और सीआरपीएफ 231 के यंग प्लाटून (CRPF YP) का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे. तभी गोंदपल्ली, परलागट्टा और बड़ेपल्ली के बीच पहाड़ी जंगल में सर्च पर निकले जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को मार गिराया. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. सत्यम साल 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेम्बर (DVCM) था और विगत कुछ सालों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था.
3 नक्सलियों को दबोचा
नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के बेड़मामेटा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो नक्सली कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय थे. इन नक्सलियों के पास से 3 नग भरमार बन्दूक, डेटोनेटर, बैटरी और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ है.