रायपुर. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री के कैडर पार्टी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मुख्यमंत्री अपने पार्टी की चिंता करे, कांग्रेस में क्या कैसे हो रहा. कांग्रेस टिकट देना चाहती है पर टिकट लेने से मना कर रहा. बीजेपी में टिकट के दावेदार ज्यादा हैं, लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलेगी. बीजेपी में मतभेद हो सकता है पर मनभेद नहीं है.बृजमोहन ने कहा, बीजेपी का हर कार्यकर्ता कमल के लिए काम करता है. इससे कांग्रेस सरकार का नेतृत्व परेशान हो गया है.84 सीटें बीजेपी डिक्लेयर कर चुकी है. कांग्रेस अभी 4 सीट भी क्लियर नहीं कर पा रहे हैं. मुख्यमंत्री स्वयं परेशान हैं. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मोबाइल में वीडियो गेम खेलते दिखाई पड़ते हैं. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस अपने टिकट फाइनल करने में कितनी गंभीर है. कांग्रेस के बयान भाजपा ने पितृपक्ष में सूची जारी की, इस पर बृजमोहन ने कहा, कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के पितृपक्ष में टिकट जारी करने पर जो बयान दिया है वह अपने पूर्वजों पितरों का अपमान किया है. कोई भी इसको बर्दाश्त नहीं करेगा.लोग उसका बदला लेंगे कि उनके पूर्वजों पितरों का अपमान किया. ये उनकी राय अपनी पार्टी में दे, हमारी पार्टी में देने की जरूरत क्या है? टिकट देने की शुरुआत हमने पहले ही कर दी थी. जब भी कोई काम करते हैं पूजा करते हैं. वोट की राजनीति के लिए मुख्यमंत्री भी आजकल धार्मिक कार्यों में शामिल हो रहे हैं. पंडित जी भगवान के पहले से माता-पिता की पूजा करवाते हैं तो पूर्वजों का अपमान हमारी संस्कृति का अपमान है. संस्कारों का अपमान है. इसका बदला छत्तीसगढ़ की जनता लेगी.छतीसगढ़ में भाजपा केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बीजेपी के जो नेता आ रहे हैं सार्वजनिक रूप से आ रहे हैं. बीजेपी के नेता आएंगे. नेताओं की कमी नहीं है. कांग्रेस के पास सिर्फ तीन नेता है एक और जोड़ लो अंगूठा लगाने वाले चौथे नेता हैं. कांग्रेस अपने बैठक की फोटो भी किसी को नहीं देते. गोपनीय रूप से क्यों आ रहे हैं? क्योंकि वह डरे घबराए हुए हैं.ED अधिकारियों के घर चोरी पर मुख्यमंत्री के बयान बृजमोहन ने पलटवार करते हुए कहा, सीएम हाउस में भी चोरी हुई है क्या, वह रिपोर्ट मुख्यमंत्री दिखाएंगे क्या? कांग्रेस का नारा खदेड़बो खदेड़बो ये दारी बीजेपी ल खदेड़बो पर बृजमोहन ने कहा, कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ के कामकाज बताने के लायक नहीं है. रायपुर में क्या करें एक तो काम नहीं किए. छत्तीसगढ़ में कोई निर्माण किया हो तो बताओ? बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए दिल्ली की बात करते हैं. चुनाव छत्तीसगढ़ का है या दिल्ली का? दिल्ली में कांग्रेस के नेता खत्म हो गए हैं क्या ? खत्म हो गए है तो मुख्यमंत्री इस्तीफा देकर दिल्ली जाएं.