• 15 साल की लड़की तैरकर अपनी जान बचाई
बिलाईगढ़। Car Fell into Mine : एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतक में एक सरपंच भी शामिल है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार पानी से भरे खदान में गिर गई ।
हादसे में किसी तरह एक लड़की तैरकर बाहर आने में कामयाब रही, जबकि चार लोग अंदर ही डूब गए। डूबे 4 लोगों में एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि 3 की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है।
जानकारी के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे। हादसे में अकेली बची लकड़ी को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा से टिमरलगा गांव लौट रहे थे। तभी गांव से पहले खदान के पास शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी। राहगीरों की मदद से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है।
बिलाईगढ़ जिले के टीमरलागा गांव के 5 लोग उड़ीसा अपने किसी परिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। आज जब वह लौट रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर खदान में जा गिरी। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों में टीमारलगा सरपंच महेंद्र पटेल भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी (Car Fell into Mine) और 15 वर्षीय बेटी के साथ उड़ीसा से लौट रहे थे।