अस्पताल से सीबीसी मशीन चोरी का मामला: SDM ने बैठक लेकर अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार, पुलिस प्रशासन से कहा – जल्द कार्रवाई करें

जशपुर. जिले के बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन चोरी होने की घटना अब गरमाता जा रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम में इसकी खबर चलने के बाद बगीचा एसडीएम रामशिला लाल ने आज जनपद सभा कक्ष में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली.एसडीएम ने सीबीसी मशीन चोरी होने की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाया. साथ ही टीआई अभिषेक सिंह को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में जल्द ही खुलासा करें. अस्पताल से सीबीसी मशीन की चोरी हो जाना वास्तव में बड़ी घटना है.एसडीएम ने कहा, सीसीटीवी लगे होने के बाद भी चोर कैसे मशीन को ले गया. इसमंे जल्द ही करवाई करें, ताकि पुलिस प्रशासन के ऊपर जनता का भरोसा बनी रहे. बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ. सीडी बाखला, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पार्षद रामनिवास गुप्ता, जनपद सदस्य अजय सुर्यवंशी, जनपद सीईओ प्रमोद सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, डॉक्टर दुबे मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *