नयी दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रायपुर की एक इस्पात कंपनी के निदेशक के बेटे एवं बहु का उपजिलाधिकारी के रूप में चयन सुनिश्चित करने के एवज में उससे कथित रूप से 45 लाख रुपये रिश्वत लेने को लेकर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उनके अनुसार इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने ‘बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड’ के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने ग्रामीण विकास समिति के जरिए 20 और 25 लाख रुपये के दो किश्तों में कथित रूप से रिश्वत राशि का भुगतान किया था. सोनवानी के रिश्तेदार ग्रामीण विकास समिति के सदस्य थे. आरोप है कि यह रिश्वत गोयल के बेटे शशांक और बहु भूमिका कटारिया का छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में उपजिलाधिकारी के रूप में चयन के वास्ते थी.