CCPL का आगाज 7 जून से : ओपनिंग मुकाबला रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच, बालीवुड के कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुति

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आईपीएल की तर्ज पर CCPL का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ यानी सीएससीएस इस आयोजन को खिलाड़ियों के लिए लाभप्रद बनाने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।

इस भव्य आयोजन का रंगारंग आगाज 7 जून की शाम नया रायपुर के परसदा में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी के चीफ गेस्ट CM विष्णु देव साय होंगे। साथ ही दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर बी प्राक की प्रस्तुति भी रखी गई है। बताया गया है कि, सिंगर बी प्राक के साथ लगभग 200 कलाकार परफॉरमेंस करेंगे।

छह टीमों के बीच फ्लड लाइट में खेले जाएंगे मुकाबले

सीसीपीएल के लिए सीएससीएस ने 6 टीमें बनाई हैं। सभी छह टीमों को प्रदेश के प्रमुख शहरों के नाम पर रखा गया है। 7 जून को केवल एक ही मैच खेला जाएगा। शेष दिनों हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा। अन्य टीमों के नाम बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लायंस, राजनांदगांव पैंथर्स रखे गए हैं।

विनर को 15, रनरअप को 11 लाख का पुरष्कार

10 दिवसीय इस आयोजन के दौरान सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। फिर टाप 4 टीमों के बीच सेमिफानल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा। सभी मैच BCCI और IPL के नॉर्म्स के मुताबिक खेले जायेंगे। विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को को 11 लाख रुपयों का पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *