बच्चों के साथ सेलीब्रेट किया बाल अधिकार दिवस: CM साय ने भी दिया संदेश, 300 बच्चों को मिले गर्माहट भरे तोहफे

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ बाल दिवस और बाल अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों के बीच बाल अधिकारों को लेकर प्रदेश के मुुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिया संदेश पढ़कर सुनाया गया। ये कार्यक्रम सेंदीपाली के स्कूल में आयोजित किया गया। यहां 300 से अधिक बच्चों को ठंड के मौसम को देखते हुए गर्माहट से भरे तोहफे दिए गए। इसमें सभी बच्चों को कंबल भी दिए गए। स्काय एलॉयज एंड पावर लिमिटेड की टीम ने बच्चों के साथ स्कूल में ही कार्यक्रम सेलीब्रेट किया। आयोजकों ने बताया कि बच्चों को इस दौरान कई तरह की फन एक्टविटी भी करवाई गई।

मुख्यमंत्री साय ने 20 नवंबर को मनाए गए विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर कहा- वयस्कों के समान बच्चों को भी कुछ अधिकार दिए गए हैं। हर बच्चे को जीने के अधिकार के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, समानता और पोषण पाने सहित कई अधिकार हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी हैं। बच्चों को स्वस्थ,सुपोषित,शिक्षित और सुरक्षित जीवन देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बाल अधिकार दिवस ऐसा ही अवसर है, जब हम बच्चों के लिए अपनी जिम्मेदारियों और प्रतिबद्धताओं को फिर से दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी की कोशिश हो कि प्रत्येक बच्चे को विकास के लिए सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *