पूर्व जज अंजू गुप्ता बिलासपुर कोर्ट में थीं
रायपुर। अंजू गुप्ता और उसके भाई के खिलाफ उनके ही भाई ने धारा 420 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद वे जेल पहुंच गई है। पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। थाने में एफआईआर अनिल गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई है, जो पूर्व जज अंजू गुप्ता का भाई है. अनिल गुप्ता ने अपनी ही बहन और भाई आनंद गुप्ता पर ये आरोप लगाए है कि दोनो ने मिलकर घर की प्रापर्टी के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और दोनो ने अपने मृतक भाई की प्रापर्टी में गलत तरीके से एफिडेविट दिया और ये कहा कि उनके कोई और भाई-बहन नहीं है। जबकि वे कुल 5 भाई और 5 बहन है। गिरफ्तार प्रार्थी अनिल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व जज अंजू गुप्ता और उसके भाई आनंद गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि ये एफआईआर 2 अगस्त को दर्ज हुई है, लेकिन ये बाद मीडिया से पूरी तरह छिपा ली गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनके परिवार के प्रापर्टी का लंबा विवाद है। सूत्रों का दावा है कि इनके खिलाफ आरंग थाने में भी प्रापर्टी के विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज है। इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रार्थी अनिल गुप्ता से बात की, तो उन्होंने इस पूरे मामले को पारिवारिक विवाद बताया है और कोर्ट में सुलह करने की बात कही है। हालांकि पूर्व महिला जज और उनका भाई वर्तमान में जेल में ही है। बता दें कि पूर्व जज अंजू गुप्ता बिलासपुर कोर्ट में थीं, अभी वे वर्तमान में अधिवक्ता है।