रायपुर। छत्तीसगढ़ कार्यसमिति में भाग लेने और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगी। राहुल गांधी की सजा के मामले को लेकर राजीव भवन में मंगलवार दोपहर कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमे कुमारी सैलजा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा करेंगी । कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेस सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। सैलजा यहां पत्रकारवार्ता भी करेंगी । कांग्रेस ने देश की सभी राजधानियों में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जनता के बीच वस्तुस्थिति का निर्णय लिया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारवार्ता करेंगे।
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर 28 मार्च को देशभर में आंदोलन को लेकर सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राहुल पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने जन आंदोलन का निर्णय लिया है। संसद में राहुल गांधी को बोलने रोक सकते हैं, लेकिन सड़कों पर राहुल की आवाज कौन बंद कर सकता है। कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन कर रही है। मंगलवार को देशभर के सभी ब्लाकों में आंदोलन किया जाएगा। सारे देश को बताना पड़ेगा कि राहुल ने आखिर क्या पूछा था। चौबे ने कहा कि राहुल ने केवल यह पूछा था कि आपका रिश्ते क्या हैं? इस एक लाइन का उत्तर देने की अपेक्षा संसद में लगातार माइक को बंद कर देना, सदस्यता समाप्त कर देना, उचित नहीं है। देश में किसी को बोलने की आजादी को नहीं रोक सकते हो, क्योंकि हिंदुस्तान की आजादी के लिए हम लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है। गांधी के सत्य के रास्ते पर राहुल चल रहे हैं।