Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: IAS नीलकंठ टेकाम के नौकरी छोड़ भाजपा से चुनावी मैदान में...

छत्तीसगढ़: IAS नीलकंठ टेकाम के नौकरी छोड़ भाजपा से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा,पढ़े पूरी खबर…

535
0

वीआरएस के लिए आवेदन

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक और अफसर सक्रिय राजनीति में आने की तैयारी कर रहे हैं। इस कड़ी में विशेष सचिव स्तर के अफसर नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। कहा जा रहा है कि टेकाम भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

आईएएस के 2008 बैच के अफसर नीलकंठ टेकाम कोंडागांव कलेक्टर रहे हैं। वो संचालक कोष एवं लेखा के पद पर हैं।

मंत्रालयीन सूत्रों के मुताबिक टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। तीन महीने की नोटिस के साथ व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) मांगा है। जबकि उनका रिटायरमेंट में 4 साल बाकी है। सामान्य प्रशासन विभाग उनके आवेदन का परीक्षण कर रहा है।

विशेष सचिव स्तर के अफसर टेकाम वर्ष-2027 में रिटायर होंगे। चर्चा है कि टेकाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि केशकाल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। केशकाल सीट से भाजपा को पिछले तीन चुनाव से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चर्चा है कि पार्टी टेकाम को उम्मीदवार बना सकती है।

टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद दूसरे आईएएस हैं, जो नौकरी छोड़कर राजनीति में आ रहे हैं। उनसे पहले ओपी चौधरी ने भी आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए। उन्हें भाजपा ने खरसिया से चुनाव लड़ाया था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ओपी चौधरी वर्तमान में प्रदेश में महामंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here