छत्तीसगढ़: साधु के वेश में गांजा तस्करी,आरोपी से 4 किलो अवैध गांजा जप्त

कोटा/बेलगहना। जिले में नशे के कारोबार करने वालो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान लगातार मादक पदार्थ की तस्करी में पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के उपयोग की जानकारी भी मिल रही थी जिसे लेकर मुखबिर तैनात किये गये है, इसी कड़ी में आज बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साधू का वेश धारण किये हुये एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर बस स्टेण्ड छतौना चौकी बेलगहना में रेड कार्यवाही कर साधु का वेश धारण किये हुये एक व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। जो अपना नाम कदरी साताराव उर्फ संतोष गिरी पिता कदरी दण्डासी उम्र 46 वर्ष निवासी आम्टी थाना गुनपुर जिला रायगढ़ उड़ीसा का बताया।

जिसकी तलाशी लेने पर बैग के अन्दर कपड़ों के नीचे छुपाकर रख गया मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी से मादक पदार्थ गांजा वजनी 04 किलोग्राम एवं बैग, मोबाईल आदि कुल कीमती 66000 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। उड़िसा निवासी आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बस और ट्रेन के माध्यम से उड़िसा से गांजा लेकर बिलासपुर तक आना और बिलासपुर से बस में बैठकर ग्राहक की तलाश करने उत्तरप्रदेश की ओर जाना बतालाया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बिलासपुर में पुलिस द्वारा बरती जा रही कड़ाई से बचने साधु की वेशभुषा धारण करने एवं ट्रेन तथा बसों का उपयोग करने से बिना किसी संदेह मादक पदार्थ की तस्करी करना बताया है तथा आगे के सफर हेतु पैसा सामाप्त हो जाने पर छतौना गांव में उतर जाना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *