रायपुर/ केंद्रीय बजट में बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी रेललाइन के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ अब रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का रास्ता खुल गया है। इसके अलावा अब ईस्ट-कोस्ट इकॉनोमिक कॉरिडोर के जरिए नागपुर, दुर्ग औ
सीएम बोले– केंद्र के प्रावधानों का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, बजट में छत्तीसगढ़ का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि और रोजगार का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा। रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान है। ग्रामीण विकास पर भी फोकस है। यह बजट 2047 में भारत को विकसित देश बनाने वाला बजट है। बजट से छत्तीसगढ़ के किसानों को वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना आदिवासी समुदायों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत 63,000 गांवों में 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।