रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में छह लोगों की मौतों से सनसनी फ़ैल गई है। सूरजपुर जिले में जमीन विवाद के चलते रिश्तेदारों ने पति- पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे बेटे और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं रायगढ़ जिले में भी एक ही परिवार की तीन सदस्यों की लाश घर पर मिली है।
दरअसल, यह पूरा मामला खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर का है। जहां पर ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। जमीन विवाद के चले रिश्तेदारों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पति- पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
घर में मिली तीन सदस्यों की लाश
रायगढ़ के घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में संतोष कुमार, उनकी माँ और बहन शामिल है। दो लोगों का शव झोपड़ी में जली हुई अवस्था में मिली। वहीं तीसरा फांसी पर लटका हुआ पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में पेट्रोल डालकर आत्महत्या का संदेह है। जिसमें एक युवक ने घटना से परेशान होकर आत्महत्या की। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।