जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नवविवाहित सेना के जवान के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल, सोमवार को नवविवाहित सेना के जवान समेत तीन लोगों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवान रोकदा निवासी नंदलाल कश्यप की दो दिन पहले शादी हुई थी। इसके बाद आज गांव के लोगों को भोज के लिए आमंत्रित किया गया था। मृतक नंदलाल कश्यप दो अन्य लोग परस राम साहू और सतीश कश्यप के साथ सुबह दाल पिसाने के लिए निकला था। बीच में तीनों ने कोचिया से देसी शराब खरीदकर पिया, जिसके बाद तीनों बेहोश हो गए। जानकारी होने पर तीनों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने मांगा 50 लाख रुपए मुआवजा
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जहरीली शराब से मौत की खबर सुनकर नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। संदिग्ध मौत के मामले में सरकार पर आरोप लगाया। इसके साथ तीनों लोगों की मौत पर सरकार से 50-50 लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अपना वादा निभाए और छत्तीसगढ़ में शराब पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ। कई बड़े लोगों का नाम सामने आया है।