Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: कलेक्टर और एसपी ने गिल्ली डंडा में आजमाया हाथ, खिलाड़ियों...

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: कलेक्टर और एसपी ने गिल्ली डंडा में आजमाया हाथ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

87
0

मुंगेली. 21 अगस्त कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया पहुंचकर महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां गिल्ली-डंडा में हाथ आजमाया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने 18 वर्ष आयु तक के रस्सीकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप राशि भी प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता लाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से ओलम्पिक खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। उन्होेंने खिलाड़ियों को अपने-अपने वर्ग के खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। खेल प्रभारी पथरिया श्री अशोक यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 23 अगस्त तक पथरिया के महाविद्यालय खेल मैदान में 16 प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज रस्सीकूद, 100 मीटर दौड़, बिल्लस और फुगड़ी खेल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय में खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल में शामिल होंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 16 पारम्परिक खेलों गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद और कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्लब स्तर तथा जोन स्तर पर समापन के पश्चात विकासखण्ड-नगरीय स्तर पर 23 अगस्त तक, जिला स्तर पर 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक, संभाग स्तर पर 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक और राज्य स्तर पर 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here