मिनी माता की जयन्ती पर छतीसगढिया सर्व समाज की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर : रविवार को मिनी माता की जयंती के अवसर पर सतनाम संस्कृति भवन न्यू राजेंद्र में छतीसगढिया सर्व समाज की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु ने किया ।
सर्व प्रथम बाबा गुरु घासीदास जी औऱ मिनी माता के छाया चित्रों पर माल्यार्पण, आरती किया गया। बैठक सतनामी प्रगति शील समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र भतपहरी,
सिन्हा समाज प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा, लोधी समाज प्रमुख व प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश लोधी पटेल, पटेल समाज से दुर्गा पटेल,परमानन्द पटेल, सर्व आदिवासी समाज कार्य.अध्यक्ष बी.एस.रावटे, कूर्मि समाज के प्रणव वर्मा सहित समाज प्रमुखों ने संबोधित करते करते हुए, छतीसगढिया समाज के विस्तारिकरण पर जोर देते हुए आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज, औऱ नगर निगम, नगर पंचायत के चुनाव में अधिक से अधिक छतीसगढिया सर्व समाज प्रत्याशी को समर्थन देने की बात पर जोर दिया।भिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं छतीसगढिया सर्व समाज के सहयोग के वजह से विधायक हूं।समाज के दिशा निर्देश पर आगे भी कार्य करती रहूंगी।
कार्यक्रम के एजेंडे में आगमी 28 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंनत राम बर्छीहा जी जयंती समारोह चंदखुरी में मनाने,20 अक्टूबर रविवार को छतीसगढिया सर्व समाज की आम चुनाव, बलौदाबाजार कांड में दोषियों पर कार्यवाही और निर्दोषों पर कार्यवाही नहीं करने और डॉ. खूबचंद बघेल के नाम से आयूषमान स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम बदले जाने पर ज्ञापन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को देने पर सहमति बनी।।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्षई उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने छतीसगढिया सर्व समाज के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, समाज के उपलब्धि पर विस्तार से बताया औऱ महासंघ में और समाजों को जोड़ने की बात कहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महासचिव उमाकांत वर्मा ने किया।
इस अवसर पर सभी समाज प्रमुखो के साथ एल.एल.कोशले, बी.एस. नागेश,लक्ष्मीकांत निर्णजक सदस्य रजककार कल्याण बोर्ड़, दिनेश निर्मलकर, विनोद भारती, रामप्रसाद मिरी,मंशा राम गन्धर्व, राजेश्वरी चाँदने,रामलोचन विश्वकर्मा,रुपेंद्र नागरची,कीर्तन मरावी,हिंसा राम देवदास, एल.एल.रात्रे,टी.आर .कोशरिया, आंनदी राम साहू सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *