भिलाई/ छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तैयार हो रहा है। इससे 15 मेगावॉट की बिजली प्रोड्यूस होगी। भिलाई स्टील प्लांट के मरोदा टैंक में एनएसपीसीएल की देखरेख में सोलर पॉवर प्लांट तैयार किया जा रहा है।
भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दास गुप्ता, एनटीपीसी के चेयरमैन रविवन्द्र कुमार, एनएसपीसीएल केसी शिवकुमार ने मिलकर इसका शिलान्यास किया। 15 मेगावाट प्लांट पूरे भारत में सभी सेल प्लांट्स में एक प्रमुख परियोजना होगी। फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के पैनल मरोदा टैंक में लग जाने से यहां का जल वाष्पीकरण की दर ना के बराबर हो जाएगी। इससे बीएसपी का काफी पैसा बचेगा।