मुख्यमंत्री ने की प्रेसवार्ता, शासन की प्राथमिकताओं से कराया अवगत

मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद वे जनहित के समाचारों की सतत कवरेज कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रदेशभर से अब तक 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। द्वितीय चरण में अधिकारियों द्वारा समाधान का प्रयास किया गया है, जबकि तृतीय चरण में सभी जिलों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इन शिविरों में स्वयं मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी उपस्थित होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मुंगेली प्रदेश का 19वां जिला है, और वे प्रतिदिन 2 से 3 जिलों का दौरा कर रहे हैं। शिविरों में पेड़ों के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया जा रहा है और योजनाओं का जमीनी लाभ लेने की स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है।

गौरेला-पेंड्रा में उन्होंने पेयजल समस्या का निरीक्षण किया तथा बिलासपुर और मुंगेली में समाधान शिविरों में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंगेली में उन्होंने साढ़े तीन घंटे तक समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं से राशि के उपयोग की जानकारी ली गई, जिसमें अधिकांश महिलाओं ने सब्जी उत्पादन व उद्यानिकी के कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत बताया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए जलजनित बीमारियों से बचाव एवं खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी और कर्मचारी अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं लापरवाही या जनता के हित में कार्य न करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई उद्योग नीति लागू की गई है, जो रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर यूनिट और एआई डाटा सेंटर के लिए भूमि आवंटन व भूमिपूजन हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इंद्रावती और महानदी को जोड़ने के लिए सर्वे कार्य जारी है।

साथ ही पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है तथा खेलों के विकास के लिए भी सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। प्रेसवार्ता के अंत में मीडिया प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, बिलासपुर संभागायुक्त श्री सुनील जैन, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *