
बिलासपुर। आर एन एम पब्लिक स्कुल यदुनंदन नगर तिफरा में बच्चों के स्वास्थय शिवीर का आयोजन किया गया इस आयोजन में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह आयोजन मेट्रो चिल्ड्रन हॉस्पिटल ( डी.पी.एस. स्कूल के बाजु, मेन रोड तिफरा ) के डायरेक्टर डॉ. अतीन गहवई के लिडरशिप के द्वारा कराया गया।







इसमें लगभग दो सौ बच्चो का स्वास्थय जांच किया गया एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्टूडेंट हेल्थ कार्ड दिया गया। इस आयोजन में शिशु रोग विषेशज्ञ डॉ. प्रेमांकुर गुप्ता, डॉ. किरण चंद्र पंकज, डॉ. घनश्याम गंगवानी, डॉ चन्द्रभूषण देवांगन, एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जिज्ञाषा चन्द्राकर स्टाफ रितेश भारती, राखी राजपूत ने अपनी सेवाएं दी। इस पूरे आयोजन में आर. एन. एम. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ संजीत शर्मा एवं टिचर्स और स्कूल प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।