अतिथी के रूप में राजभवन पहुंचे वनवासी बच्चे और *प्रयास* संस्था के सदस्य – प्रयास ‘अ ‘ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन द्वारा संचालित *प्रयास वनवासी पाठशाला* के बच्चे राजभवन के आमंत्रण पर अतिथी के रूप में राजभवन पहुंचे माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा आयोजित 12 तारीख को शाम 6 बजे से राजभवन के दरबार हाल में अरुणाचल प्रदेश, उड़िसा, राजस्थान तीनों राज्यों का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ।





जिसमें तीनों राज्यों से आये हुए राज्य प्रतिनिधियों के द्वारा अपनें राज्य से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी गयी, उसके पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल जी के द्वारा दरबार हाल में उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया।
इसके पश्चात विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश, उड़िसा,राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए स्थापना दिवस के लिए बधाई संदेश प्रेषित किये।

उद्बोधन पश्चात उड़िसा, राजस्थान, अरुणाचल से आये हुए लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका भरपूर आनंद प्रयास वनवासी पाठशाला के बच्चों नें लिया।
कार्यक्रम के अंत में वनवासी पाठशाला के बच्चों और पालकों के द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय जी को जंगल से लाये हुए ताजा तेंदु, महुआ फुल और शहद भेंट किया गया।
संस्था के सदस्यों के द्वारा माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका जी को प्रयास संस्था के सदस्य हिमांशु ताम्रकार जो खैरागढ़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है द्वारा बनायें गये राज्यपाल महोदय का पेंसिल से बनाकर पेंटिंग भेंट किया गया।
तत्पश्चात सभी वनवासी बच्चे और उनके पालक और संस्था के सदस्य राज्यपाल महोदय के साथ सामुहिक भोज का आनंद लिए।