रायपुर: प्रदेश भर में हल्की बदली चाय हुई है। छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी से पारा और नीचे गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की सम्भावना है। इससे ठिठुरन बढ़ जाएगी। कल यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में सब से ठंडा नारायणपुर रहा यहां न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, वहीं 11 जनवरी से प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी।




