Home Uncategorized सक्ती में CHO का अपहरण, भाई से मांगी फिरौती: फोन पर कहा-...

सक्ती में CHO का अपहरण, भाई से मांगी फिरौती: फोन पर कहा- छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देंगे; किडनैपर्स की तलाश जारी

42
0

सक्ती/ छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में CHO का अपहरण कर लिया गया। CHO अनुपमा जलतारे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। किडनैपर्स ने CHO के भाई को फोन कर फिरौती मांगी है और धमकी दी अगर पैसे नहीं मिले तो छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देंगे। घटना गुरुवार शाम की है।

भाई कुलेश्वर जलतारे की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिरौती मांगने का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें किडनैपर्स कुलेश्वर को से फिरौती मांग रहे हैं। बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि अपहरण की एक शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जिस जगह अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here